इक ख़त कमीज़ में उसके नाम का क्या रखा,
क़रीब से गुज़रा हर शख्स पूछता है कौन सा इत्र है जनाब।।
Tag: shayari to impress beloved
हिंदी के शेर – जब उसका हाथ मेरे हाथ
जब उसका हाथ मेरे हाथ में आता है …
दो हथेलियों के बीच एक ताज महल बन जाता है।
बेस्ट हिंदी शायरी – सुनो आँखों के पास नहीं
सुनो..!! आँखों के पास नहीं तो न सही…
कसम से दिल के बोहत पास हो तुम…!!!
लेटेस्ट २ लाइन लव शायरी – हमेशा के लिए रखलो ना
हमेशा के लिए रखलो ना अपने पासमुझे,
कोई पूछे तो बता देना,दिल का किरायदार है!
हिंदी शायरी २ लाइन में – मैं तुम्हारी कुछ मिसाल तो
मैं तुम्हारी कुछ मिसाल तो दे दूँ…….
मगर जानां… !
जुल्म ये है कि …
बे-मिसाल हो तुम” …!!!
हिंदी लव शायरी – अपने सायें से भी ज़यादा
अपने सायें से भी ज़यादा यकीं है मुझे तुम पर,
अंधेरों में तुम तो मिल जाते हो, साया नहीं मिलता……..!!
हिंदी रोमांटिक पोएट्री – तुम्हे छेड़ने का मन करता
तुम्हे छेड़ने का मन करता हैं…
छोड़ने का नही…
शेर २ लाइन में – तुझमेँ और मुझमेँ फर्क है
तुझमेँ और मुझमेँ फर्क है सिर्फ इतना.
तेरा कुछ कुछ हूँ मैँ.. और मेरा सब कुछ है तू…
शायरी हिंदी में – तेरे गुस्से पर भी आज
तेरे गुस्से पर भी आज हमें प्यार आया है..
चलो कोई तो है.. जिसने इतने हक से, हमें धमकाया है..!!
शेर २ लाइन में – जिस रोज तेरे चाहने वालो
जिस रोज तेरे चाहने वालो को तू बेहद बुरी लगेगी,
उस दिन भी तू हमे बेहद खूबसूरत लगेगी !