हिंदी दर्द भरी शायरी – बला की प्यास के मारे

बला की प्यास के मारे हैं हम दोनों ज़माने में,
तुम्हारे सामने दरिया, हमारे सामने हो तुम।।।

हिंदी शायरी २ लाइन में – इक ख़त कमीज़ में उसके

इक ख़त कमीज़ में उसके नाम का क्या रखा,
क़रीब से गुज़रा हर शख्स पूछता है कौन सा इत्र है जनाब।।

हिंदी के शेर – जब उसका हाथ मेरे हाथ

जब उसका हाथ मेरे हाथ में आता है …

दो हथेलियों के बीच एक ताज महल बन जाता है।

लेटेस्ट २ लाइन लव शायरी – हमेशा के लिए रखलो ना

हमेशा के लिए रखलो ना अपने पासमुझे,
कोई पूछे तो बता देना,दिल का किरायदार है!

लव शायरी इन हिंदी – ये नज़र चुराने की आदत

“ये नज़र चुराने की आदत आज भी नही बदली उनकी…!!
कभी मेरे लिए ज़माने से और अब जमाने के लिए हमसे………..!!

हिंदी शायरी २ लाइन में – मैं तुम्हारी कुछ मिसाल तो

मैं तुम्हारी कुछ मिसाल तो दे दूँ…….
मगर जानां… !

जुल्म ये है कि …
बे-मिसाल हो तुम” …!!!