दोस्त समझते हो तो दोस्ती निभाते रहना,
हमें भी याद करना खुद भी याद आते रहना,
हमारी तो हर ख़ुशी दोस्तों से ही है,
हम खुश रहें या ना आप यूँ ही मुस्कुराते रहना।
Tag: hindi shayari on dosti
फ्रेंड शायरी – हंसी छुपाना किसी को गवारा नहीं होता
हंसी छुपाना किसी को गवारा नहीं होता,
हर मुसाफिर ज़िन्दगी का सहारा नहीं होता,
मिलते है लोग इस तनहा ज़िन्दगी में पर,
हर कोई दोस्त तुमसा प्यारा नहीं होता ।
बेस्ट दोस्ती शायरी – बिना पुकारे हमें साथ पाओगे
बिना पुकारे हमें साथ पाओगे
करो वादा कि दोस्ती आप निभाओगे
हम ये नही कहते कि हमें रोज याद करना
बस याद करना उस वक्त जब अकेले अकेले चॉकलेट खाओगे
फ्रेंडशिप पोएट्री इन हिंदी – दोस्ती दर्द नहीं खुशियों की सौगात है
दोस्ती दर्द नहीं खुशियों की सौगात है,
किसी अपने का ज़िंदगी भर का साथ है,
ये तो दिलों का वो खूबसूरत एहसास है,
जिसके दम से रौशन ये सारी कायनात है।
दोस्ती हिंदी शायरी – वक़्त नूर को बेनूर कर देता है
वक़्त नूर को बेनूर कर देता है
थोड़े से ज़ख्म को नासूर कर देता है
वरना कौन चाहता है तुम जैसे दोस्तो से दूर रहना
वक़्त ही तो इंसान को मजबूर कर देता
बेस्ट दोस्ती शायरी – दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करू
दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करू,
आप भूल भी जाओ तो मे हर पल याद करू,
खुदा ने बस इतना सिखाया हे मुझे
कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करू..
फ्रेंड पोएट्री – रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी
रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा,
उसे ज़िंदगी से कोई और शिकायत क्या होगी।
फ्रेंडशिप शेर ओ शायरी – खुश हूँ और सबको खुश रखता हूँ
खुश हूँ और सबको खुश रखता हूँ,
लापरवाह हूँ फिर भी सबकी परवाह करता हूँ..
मालूम है कोई मोल नहीं मेरा फिर भी,
कुछ अनमोल लोगो से दोस्ती रखता हूँ।
दोस्ती शेर ओ शायरी – इश्क़ और दोस्ती मेरी ज़िन्दगी के दो जहाँ
इश्क़ और दोस्ती मेरी ज़िन्दगी के दो जहाँ है
इश्क़ मेरा रूह तो दोस्ती मेरा इमां है
इश्क़ पे कर दूँ फ़िदा अपनी ज़िन्दगी
मगर दोस्ती पे तो मेरा इश्क़ भी कुर्बान है
दोस्ती शेर ओ शायरी – तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सीखा दिया
तेरी दोस्ती ने बहुत कुछ सीखा दिया,
मेरी खामोश दुनिया को जैसे हँसा दिया,
कर्ज़दार हूँ मैं खुदा का,
जिस ने मुझे आप जैसे दोस्त से मिला दिया |