Girl Flirt Shayari In Hindi
कभी सोचता हु की मुझे सोचती होगी वो,
फिर सोचता हु की क्या क्या सोचता हु में.
मैं सिर्फ दोस्त तुम्हारा पर तुम मोहब्बत मेरी,
ये तो बस एक राज की बात हे,
अब तुम्हे भी हो जाये मोहब्बत हमसे,
इतनी कहा किस्मत मेहरबान है.
इक दिन न दिखे वो तो हम बेहाल दीखते हे,
खुद क़त्ल कर के जनाब हमसे हमारे क़ातिल का नाम,
पूछते हे.
सरे राह जो उनसे नज़र मिली,
तो नक्श दिल के उभर गए,
हम नज़र मिला कर झिझक गए,
वो नज़र झुका कर चले गए.
आजकल हर पल मुझे यूँ सताते हो तुम
ख्वाब हो या हकीकत, हर जगह बस नजर आते हो तुम.
Shayari Flirt In Hindi
मेरा दीवानापन मेरा करार बन गये हो तुम
जिसे सपने में देखा था, वो प्यार बन गये हो तुम.
चलो कोई नया वादा करते हैं हम
जिंदगी संग बिताने का इरादा करते हैं हम.
आजकल मेरे Mobile का Wallpaper तुम हो
मेरे दिल पर प्यार का Signature तुम हो
मैं हूँ तुम्हारी हर अदा का दीवाना
और मेरे प्यार का Future तुम हो.
Shayari Flirt In Hindi
मेरे ख्वाबों की मल्लिका, अब मेरे जीवन की रानी बन जाओ तुम
सदियों जिसे जमाना दोहराए, वो अमिट कहानी बन जाओ तुम.
चलो दोस्ती से मोहब्बत की ओर आगे बढ़ते हैं
मैं तेरा हूँ, तू मेरी है, खुलेआम ये ऐलान करते हैं.
Shayari On Flirt In Hindi
जब से तुम्हें देखा तब से तुमसे प्यार हो गया
एक लफ्ज भी नहीं कहा और इजहार हो गया.
बिना कुछ सोचे तेरी हर बात मान लेते हैं हम
क्योंकि तुझसे हद से ज्यादा प्यार करते हैं हम.
एक पल रूठ जाना और दूसरे हीं पल मान जाना
ए सनम तेरी यही मासूमियत मुझे बनाती है दीवाना.
Shayari On Flirt In Hindi
कोई न मेरी तरह तेरे नाज उठाएगा
कोई न मेरी तरह तेरी खुशियाँ चाहेगा
और भी चाहने वाले होंगे तेरे
लेकिन कोई न मेरी तरह तुझ पर प्यार लुटायेगा.
तुझे भी मुझ पर प्यार आ जायेगा
कभी मेरी आँखों को पढ़ तो सही.
Shayari On Flirt In Hindi
कैसे बयाँ करूं तेरे लिए मेरा दीवानापन
अब तो जर्रे-जर्रे में तुम हीं नजर आते हो.
जब से तुझसे इश्क हुआ मैं बदनाम हो गया
तेरे-मेरे प्यार का चर्चा सरेआम हो गया.
हाथ फिर उठे दुआ के लिए और मैंने फिर तुझे माँगा
इस तरह बिना बताए अब तक तुझे बेइंतहा चाहा.
आजकल हर पल
मुझे यू सताते हो तुम,
ख्वाब हकीकत हर जगह
बस नजर आते हो तुम।
क्या पता था की महोब्बत ही हो जाएगी,
हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था।
Flirt Shayari In Hindi
तेरी बातों के अफसाने बाकि है,
अभी मिलने को कई अनजान बाकि है,
हुआ तो हे अभी बस तेरा दीदार,
देखने को तो हर सुबह बाकि है,
Dear Crush पूरी दुनिया को
छोड़ सिर्फ तुझे चाहा है,
पहली नज़र में देखते ही
तुम्हें दिल तुझ पर आया है।
तेरी आवाज़ पर मरते हैं,
तेरे हर अंदाज़ पर मरते हैं,
तुझे बताया नहीं कभी लेकिन
एक तरफा इश्क़ तुमसे करते हैं।
हम उसकी आँखें देख
कर फना हो गए,
न जाने वह आइना
कैसे देखती होगी।
गलत सुना था की
इश्क़ आँखों से होता है,
दिल तो वो भी चुराते है
जो पलक तक नहीं उठाते।
डरता हूं कहने से कि
मोहब्बत है तुम से,
कि मेरी जिंदगी बदल देगा
तेरा इकरार भी और इनकार भी।
Flirt Shayari To Impress A Girl In Hindi
ना साथ किसी का चाहिए
ना कोई चाहिए सहारा,
बस एक दुआ है खुदा से
तू हो जाये हमारा।
Flirt Shayari In Hindi
साँसों की महक हो या चेहरे का नूर,
चाहत है आपसे इसमें मेरा क्या कसूर।
मेरा दीवानापन मेरा
फरार बन गए हो तुम,
जिसे सपने में देखा था
वह प्यार बन गए हो तुम।
आंखों में तुझे बसाया
दिल में तेरी यादों को,
मुझे दुनिया से क्या लेना देना
मै पसंद करता हूँ तेरी बातों को।
Flirt Shayari To Impress A Girl In Hindi
क्यों मदहोश करती है मुझे मौजूदगी तेरी,
कहीं मुझे तुमसे प्यार तो नहीं हो गया।
तेरी याद क्यूँ आती है ये मालुम नहीं,
लेकिन जब भी आती है अच्छा लगता है।
आज तू मिली है मुझको
क़यामत की रात होगी,
जलेगी ये दुनिया जब
तू मेरे साथ होगी।
इश्क ने ग़ालिब निकम्मा कर दिया,
वरना हम भी आदमी थे काम के।
हमें कहा मालूम था कि
इश्क़ होता क्या है,
बस एक तुम मिले और
ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई।
Flirt Shayari To Impress A Girl In Hindi
उनकी नज़र का कुछ ऐसा खुमार था,
उफ़ दिल ना देते तो जान चली जाती।
Flirting Shayari For Beautiful Girl In Hindi
मुश्किल भी तुम हो,
हल भी तुम हो,
होती है जो दिल मैं,
वह हलचल भी तुम हो।
दिल की तमन्ना इतनी है
कुछ ऐसा मेरा नसीब हो,
मैं जहाँ जिस हाल में रहुँ
बस तू ही तू मेरे करीब हो।
वो कहती है कभी और
कभी और होता नहीं
दिल भी तो नादान उनके
सिवा कहीं और खोता नहीं।
दुनिया में लोग तो बहुत है लेकिन,
मेरे लिए तेरा होना ही सब कुछ है।
Flirting Shayari For Beautiful Girl In Hindi
असल मोहब्बत तो वो
पहली ही मोहब्बत थी,
इसके बाद तो हर शख्स में
सिर्फ उसी को ढूंढा है।
बहुत दूर है तुम्हारे घर से
मारे घर का किनारा,
पर हम हवा के हर झोंके से
पूछ लेते हैं क्या हाल है तुम्हारा।
लफ्जों से क्या मुकाबला
नजरों के वार का,
असर अक्सर गहरा होता है
बेजुबाँ प्यार का।
यह दिल ही जानता है मेरी
पाक मोहब्बत का आलम,
की मुझे जीने के लिए साँसों
की नहीं तेरी ज़रूरत है।
Flirting Shayari On Smile In Hindi
चलते चलते मुलाक़ात हो गयी उनसे राहों में,
मदहोश हो गए हम जब देखा उनकी निगाहों में।
Flirting Shayari On Smile In Hindi
इक झलक जो मुझे आज तेरी मिल गई,
फ़िर से आज जीने की वज़ह मिल गई।
कितना भी खराब हो मेरा मूड,
तुम्हारा एक मैसेज आ जाये
तो सब अच्छा लगता है।
दूरियों से ही एहसास होता हैं की,
नजदीकिया कितनी खास होती हैं।
सोचा था आज तेरे सिवा कुछ और सोचूँ,
पर इसमे भी तो बस तुझे ही सोच रहा हूँ।
Flirt Shayari In Hindi For Boyfriend
ख्वाब चल तुझजे एक ख्वाब दिखाऊ,
बड़ा गुमान है न तुझे अपनी ख्वाबो की परियो पर,
चल तुझे आज मेरी शिज़ुका से मिलवाऊ.
आज कल न जाने किन बेनाम खयालों में खोया रहता हु,
सुनो न…! एक तुम ही तो न जिसपे में मरता हु.
बात तो फिर भी हो जरी हे हमारी,
पर बाते होना अभी बाकि है.
Flirt Shayari In Hindi For Boyfriend
चाह के भी करीब नहीं जा सकता, ना जाने कैसी यह मजबूरी हे,
मोहब्बत मेरी एक तरफ़ा हे, शायद इसीलिए अधूरी है.
सुनो..!
मोहब्बत है तुमसे.. तेरे जिस्म की प्यास नहीं,
माना की शक्ल बुरी हे मेरी, पर बुरे ख़यालात नहीं.
Ladki Se Flirt Karne Ke Liye Shayari
दबा कर रखा है हमने अपने इश्क़ के सेलबो को,
सुना हे संभाल कर रखते है वो किसी के दिए गुलाबो को.
आज खिड़की से मौसम बहुत प्यारा देखा हे,
आज मैने उस हसीं नज़ारे को दोबारा देखा हे.
कभी कभी बिन बोले भी सुन लिया करो,
अब हर बार, इन होंटो से कहते अच्छे नहीं लगते.
दिल का मौसम कभी तो खुशगवार हो जाये,
एक पल को ही सही तुझे मुझ से प्यार हो जाये.
कितनी खुशनसीब है वो..!
जिस चेहरे को देखने के लिए लोग मिनत्ते करते हे,
उसे वो जब चाहे आईने के सामने खड़े होकर देख सकती हे.
हर पल ख्यालो में साथ रहती हो तुम, काश!
असल ज़िन्दगी में भी तुम्हारा साथ मिल जाता.