हमने उनसे कहा की अब छोड़ दो या तोड़ दो हमें ।
उन्होंने हंस कर गले लगाया
और कहा …छोड़ तो हम रहे हैं….
टूट तो अपने आप जाओगे ।
Tag: 4 lines dard bhari shayari for girlfriend
नयी दर्द भरी शायरी – ये इश्क भी क्या चीज़
ये इश्क भी क्या चीज़ है ग़ालिब..
एक वो है जो धोखा दिए जाते हैं..
और एक हम है,
जो मौका दिए जाते हैं……
Romantic Love Shayari 4 Line Mein – हिंदी रोमांटिक शायरी ४ लाइन में
तू चाँद और मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशियाना हमारा होता,
लोग तुम्हे दूर से देखते,
नज़दीक़ से देखने का हक़ बस हमारा होता.
लेटेस्ट दर्द भरी शायरी – सदियों से जागी आँखों को
सदियों से जागी आँखों को एक बार सुलाने आ जाओ;
माना कि तुमको प्यार नहीं, नफ़रत ही जताने आ जाओ;
जिस मोड़ पे हमको छोड़ गए हम बैठे अब तक सोच रहे;
क्या भूल हुई क्यों जुदा हुए, बस यह समझाने आ जाओ।
फ्रेश दर्द भरी शायरी – तुम्हारे चाँद से चेहरे पे
तुम्हारे चाँद से चेहरे पे ग़म अच्छे नहीं लगते;
हमें कह दो चले जाओ जो हम अच्छे नहीं लगते;
हमें वो ज़ख्म दो जाना जो सारी उम्र ना भर पायें;
जो जल्दी भर के मिट जाएं वो ज़ख्म अच्छे नहीं लगते।
दर्द भरी शायरी ४ लाइन में – माना के किस्मत पे मेरा
माना के किस्मत पे मेरा कोई ज़ोर नही….
पर ये सच ह के मोहब्बत मेरी कमज़ोर नही,
उस के दिल मे, उसकी यादो मे कोई और है लेकिन,
मेरी हर साँस में उसके सिवा कोई और नही..