हिंदी दर्द भरी शायरी – बला की प्यास के मारे

बला की प्यास के मारे हैं हम दोनों ज़माने में,
तुम्हारे सामने दरिया, हमारे सामने हो तुम।।।

लव शायरी इन हिंदी – ये नज़र चुराने की आदत

“ये नज़र चुराने की आदत आज भी नही बदली उनकी…!!
कभी मेरे लिए ज़माने से और अब जमाने के लिए हमसे………..!!

लेटेस्ट २ लाइन लव शायरी – अक्सर वो फैसले मेरे हक़

अक्सर वो फैसले मेरे हक़ में गलत हुए,
जिन फैसलो के नीचे तेरे दस्तखत हुए..!!

नयी सेड शायरी – क्या ज़रूरत थी दूर जाने

क्या ज़रूरत थी दूर जाने की;
पास रहकर भी तो तड़पा सकते थे!