हिंदी शायरी २ लाइन में – इक ख़त कमीज़ में उसके

इक ख़त कमीज़ में उसके नाम का क्या रखा,
क़रीब से गुज़रा हर शख्स पूछता है कौन सा इत्र है जनाब।।

हिंदी लव शायरी – अपने सायें से भी ज़यादा

अपने सायें से भी ज़यादा यकीं है मुझे तुम पर,
अंधेरों में तुम तो मिल जाते हो, साया नहीं मिलता……..!!

शेर २ लाइन में – तुझमेँ और मुझमेँ फर्क है

तुझमेँ और मुझमेँ फर्क है सिर्फ इतना.
तेरा कुछ कुछ हूँ मैँ.. और मेरा सब कुछ है तू…

लेटेस्ट रोमांटिक शायरी – मेरे बस मे नहीं अब

मेरे बस मे नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना,
बस ये समझ लो, लफ़्ज़ कम मोहब्बत ज्यादा हैं !!

हिंदी रोमांटिक शायरी – सब आप की आँखों से

सब आप की आँखों से जहाँ देख रहे हैं,
मैं आप की आँखों में जहाँ देख रहा हूँ ।