हिंदी शायरी २ लाइन में – इक ख़त कमीज़ में उसके

इक ख़त कमीज़ में उसके नाम का क्या रखा,
क़रीब से गुज़रा हर शख्स पूछता है कौन सा इत्र है जनाब।।

लेटेस्ट २ लाइन लव शायरी – हमेशा के लिए रखलो ना

हमेशा के लिए रखलो ना अपने पासमुझे,
कोई पूछे तो बता देना,दिल का किरायदार है!

हिंदी शायरी २ लाइन में – मैं तुम्हारी कुछ मिसाल तो

मैं तुम्हारी कुछ मिसाल तो दे दूँ…….
मगर जानां… !

जुल्म ये है कि …
बे-मिसाल हो तुम” …!!!

हिंदी लव शायरी – अपने सायें से भी ज़यादा

अपने सायें से भी ज़यादा यकीं है मुझे तुम पर,
अंधेरों में तुम तो मिल जाते हो, साया नहीं मिलता……..!!

हिंदी रोमांटिक पोएट्री – तुम्हे छेड़ने का मन करता

तुम्हे छेड़ने का मन करता हैं…
छोड़ने का नही…

शायरी हिंदी में – तेरे गुस्से पर भी आज

तेरे गुस्से पर भी आज हमें प्यार आया है..
चलो कोई तो है.. जिसने इतने हक से, हमें धमकाया है..!!