Dosti Shayari | Doston Ke Liye Shayari

सच्चा दोस्त वही होता है जो हमे कभी गिरने न दे,
वो न कभी किसी की नज़रो में गिरने दे,
और न कभी किसी के कदमो में गिरने दे।
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
दोस्ती पर शायरी

तुम सदा हसंते रहो ये दुआ है मेरी
हर पल में माँगी है बस खुशी तुम्हारी,
तुम भले ही कितने भी दोस्त बना कर देख लो,
फ़िर भी महसूस करोगे कमी मेरी
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Dost Ke Liye Shayari

साथ अगर दोगे तो खुश होंगे ज़रूर,
प्यार अगर दिल से करोगे तो साथ निभाएँगे ज़रूर,
कितने भी काँटे क्यों ना हों दोस्ती की राहों में,
आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आएंगे ज़रूर।
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Dost Ke Liye Shayari

एक दोस्ती ही ऐसा इंसान हैं
जो दो झापड़ मार भी देगा
तो कभी दुःख नहीं होगा
क्योकि वो जान से जादा चाहता हैं
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Dost Ke Liye Shayari

दो रास्ते जींदगी के, दोस्ती और प्यार,
एक जाम से भरा, दुसरा इल्जाम से..।
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Dost Ke Liye Shayari

गम को बेचकर खुशी खरीद लेंगे,
ख्वाबो को बेचकर जिन्दगी खरीद लेंगे ,
होगा इम्तहान तो देखेगी दुनिया,
खुद को बेचकर आपकी दोस्ती खरीद लेंगे।
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Dost Ke Liye Shayari

ये दोस्त मिट गया हूँ, फ़ना हो गया हूँ मैं.
इस दर्द-ए-दोस्ती की दवा हो गया हूँ मैं.!!
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Dost Ke Liye Shayari

दोस्ती के लिए कुछ खास दिल मख़्सूस होते है,
ये वो नगमा है जो हर साज पर गया नहीं जाता….
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Dost Ke Liye Shayari

गीत की जरुरत महफ़िल में होती है,
प्यार की जरुरत हर दिल में होती है,
बिना दोस्त के अधूरी है जिंदगी,
क्योंकि दोस्त की जरुरत हर पल में होती है।
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Dost Ke Liye Shayari

सपनो को बेचकर ख़ुशी खरीद लेंगे
दुःख को बेचकर मुस्कुराहट खरीद लेंगे
मिलेगा मौका तो देखेगी दुनिया जब हम
खुद को बेचकर दोस्ती खरीद लेंगे
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Dost Ke Liye Shayari

महबूब की जरुरत साजन को होती हैं
मंजिल की जरुरत मुसाफिर को होती हैं
बिना तुम्हारे कुछ नहीं ज़िन्दगी
क्योकि एक दोस्त की जरुरत हर पल होती हैं
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Dost Ke Liye Shayari

कभी मिले मौका तो आजमा लेना
जान दे देंगे
पर पीछे नहीं हटेंगे
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Dost Ke Liye Shayari

धोखा मोहब्बत की रश्म होती हैं
तभी तो मोहब्बत में बेवफाई होती हैं
कभी हमारी तरफ आकर के देखो
दोस्ती में कितनी सच्चाई होती हैं
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Dost Ke Liye Shayari

हमारी दोस्ती शायरी
खुश रहना ही ख़ुशी नहीं होती,
साथ रहना ही ज़िन्दगी नहीं होती,
दोस्ती हर दिन निभानी पड़ती हैं ,
हर रोज मिलते रहना हीं दोस्ती नहीं होती।
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Dost Ke Liye Shayari

दोस्ती एक वो एहसास होता है
जो अनजाने में लोगो के पास लाता है
जो हर पल साथ दे वही दोस्त कहलाता है
वरना अपने भी साथ छोड़ जाते है
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Best Friend Shayari

तू दूर है मुझसे और पास भी है
तेरी कमी का एहसास भी है
दोस्त तो हमारे लाखों है इस जहाँ में
पर तू प्यारा भी और खास भी है
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Best Friend Shayari

दिन बीत जाती है सुहानी यादे बनकर
बाते रह जाती है कहानी बनकर
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहते है
कभी मुस्कान तो कभी आँखों का पानी बनकर
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Best Friend Shayari

हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता
दिल के रिश्ते का कोई नाम नहीं होता
चिराग की रौशनी से ढूँढा है आपको
आप जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Best Friend Shayari

क्या जबरदस्त रिश्ता होता हैं ये दोस्ती
रिश्तो से भी बढ़कर होती हैं दोस्ती
अपने साथ दे या न दे
पर हमेशा साथ देती हैं ये दोस्ती
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Best Friend Shayari

एक अच्छा दोस्त ज़िन्दगी का चाँद होता है,
बादल ज़मीन का आसमान होता है,
बड़े खुशनसीब होते हैं वो लोग
जिनके पास दोस्त होते हैं
क्योंकि अच्छा दोस्त तो
धड़कते दिल की जान होता है।
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Best Friend Shayari

ज़िन्दगी बीत जाती है कहानी बनकर,
सपने रह जाते है यादे बनकर,
पर अच्छे दोस्त तो
हमेशा धडकनों के करीब रहते है,
कभी मुस्कराहट तो कभी,
आँखों का पानी बनकर।
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Best Friend Shayari

दोस्त की मोहब्बत दुआ से कम नही होती ।
दोस्त मिलो दूर हो
फिर भी दुरिया कम नहीं होती
आशिकी में अक्सर बिखर जाती है दोस्ती ।
पर दोस्ती में मोहब्बत कभी कम नही होती।
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Best Friend Shayari

आजमा लेना कभी सच्चे दोस्त को
भले सालो बीत जाये बात किये
पर दोस्ती फिर भी
उतनी ही मजबूत रहती हैं
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Best Friend Shayari

सच मानो तो
एक सच्चा दोस्त खुदा होता हैं
चाहे परेशानी कितनी भी हो
हर मुश्किल में साथ खड़ा होता हैं
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Best Friend Shayari

दोस्ती की कीमत शायरी
आज हर एक ऊँगली उठाने वाला
खामोश हैं
क्योकि सूरज सा चमकता
मेरा दोस्त मेरे साथ हैं
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Best Friend Shayari

एक दिल है एक जान है
ये दोस्त दोनों तुझपे कुर्बान है
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Best Friend Shayari

जब उनको देखा तो लगा जन्नत नसीब हो गयी
ये मेरी एक अधूरी तम्मना थी ये दोस्त
जो तुझसे मिलने पे आज पूरी हो गयी
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Best Friend Shayari

आज आसमान भी रोयेगा
बदल भी गरजेगा
जमीन भी भीग जाएगी
जब दोस्ती का दर्द
आंसू बनकर निकलेगे
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Best Friend Shayari

मेरा वजूद तुझसे है
मेरा जहांन तुझसे है
मेरी जमीन तुझसे है
मेरा आसमान तुझसे है
ये दोस्त मेरा सब कुछ तुझसे है
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Best Friend Shayari

मेरा दिल धड़कता है तो तेरे लिए
ये दिल तड़पता तो है ये दोस्त सिर्फ तेरे लिए
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Best Friend Shayari

मेरा दिल अब मेरा ही नहीं सुनता है
कहता है ये दोस्त तेरे लिए ही जीता है
तेरे लिए ही मरता है
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Best Friend Shayari

हर रास्ते पर मुकाम नहीं होता,
सच्चे रिश्तो का कोई नाम नहीं होता,
बड़े नसीबो से पाया हैं आपको,
आप जैसा जिगरी दोस्त मिलना
आसान नहीं होता।
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Best Friend Shayari

दोस्त तो बहुत होंगे
पर कभी आजमा कर देख लेना
क्योकि सभी दोस्त सच्चे नहीं होते
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Best Friend Shayari

दोस्ती कभी रंग या रूप देखकर किया नहीं जाता
ये तो ज़िन्दगी की रहो में
टकराते हुए लोगे सो हो जाता हैं
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Best Friend Shayari

बदल तो हर कोई जाता हैं
चाहे समय हो या सनम
पर एक सच्चा दोस्त
कभी बदलता ही नहीं
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Best Friend Shayari

लोग अपनी मोहब्बत को
किस्मत कहते हैं
और हम वो हैं जो मोहब्बत नहीं
दोस्ती को किस्मत कहते हैं
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Best Friend Shayari

मोहब्बत बदल जाती हैं
वक़्त के साथ
रिश्ते टूट जाते हैं
वक़्त के साथ
एक दोस्ती ही हैं
जो कभी टूटती ही नहीं
वक़्त के साथ
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Best Friend Shayari

पुराने दोस्त पर शायरी
डरते हैं सपनो से, कही पुरे न हो पाए
डरते हैं आग से कही जल न जाए
पर सबसे जादा हम डरते हैं दोस्तों से
कही वो हमे न भूल जाए
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Best Friend Shayari

इश्क नहीं दोस्ती महान हैं
जानना हैं तो
दिलजलो से पूछो
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Best Friend Shayari

मोहब्बत गुनाह हैं तो होने मत देना
अगर दोस्त खुदा हैं तो कभी खोने मत देना
जब करनी हो मोहब्बत
तो दोस्ती छोड़ मत देना
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Best Friend Shayari

लोग पूछते हैं तुम अब कैसे खुश हो
पर वो जानते ही नहीं
मेरी ख़ुशी तो मेरे दोस्तों में हैं
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Best Friend Shayari

कभी ज़िन्दगी में दो पल मिले
तो बैठकर सोचना
यकीन मानो
तुम्हे सिर्फ अपने दोस्त ही नज़र आयेंगे
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Friendship Shayari In Hindi

दोस्ती की कोई वजह नहीं होती
दोस्ती में कोई बात बेवजह नहीं होती
दोस्ती की नीव जरुरत नहीं होती
इसलिए मोहब्बत दोस्ती से जादा प्यारी नहीं होती
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Friendship Shayari In Hindi

रिश्ते तो बहुत निभाए हैं हमने
पर दोस्ती सा कोई रिश्ता नहीं देखा
अपनों को साजिश करते हैं देखा
और दोस्तों को अपने लिए पिटते हैं देखा
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Friendship Shayari In Hindi

दोस्ती का कोई अंदाज़ा नहीं होता
ये तो एक ऐसा घर होता है
जिसका को दरवाजा नहीं होता
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Friendship Shayari In Hindi

बस एक ही दुआ करता हु
मैं अपने दोस्त के लिए
कभी मेरे दोस्त को
किसी की दुआ की जरुरत न पड़े
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Friendship Shayari In Hindi

पार्टी के लिए कपडे नहीं तो
कोई बात हैं
जब तक दोस्त हैं
उनके आगे पार्टी की कोई औकात नहीं
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Friendship Shayari In Hindi

याद करते हो तो दोस्ती निभाते रहना
मुझे भी याद करना और याद आते रहना
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Friendship Shayari In Hindi

हम रहे या न रहे
याद की जाएगी अपनी दोस्ती
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Friendship Shayari In Hindi

दोस्ती निभाने की शायरी
अगर समझनी हैं
दोस्ती तो करके देखो
और अगर देखनी हैं दोस्ती
तो निभाकर देखो
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Friendship Shayari In Hindi

ऊपर वाले ने
परिवार चुनने का मौका तो नहीं दिया
पर दोस्त चुनने का मौका जरुर दिया हैं
इसलिए दोस्ती से पहले परखे जरुर
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Friendship Shayari In Hindi

कभी कभी रुला देते हैं यार
कुछ ऐसी बात कह देते हैं यार
ऐसा लगता हैं जैसे
सिर्फ हमारे लिए ही आये हैं
धरती पर दोस्त यार
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Friendship Shayari In Hindi

कुछ ऐसे लम्हे देखे हैं मैंने
जब दोस्तों को परखने का मौका मिला
पता चला जिन्हें दोस्त मानता था
वो दोस्त नहीं बल्कि मतलबी निकली
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Friendship Shayari In Hindi

रास्ते अलग हुए हैं
पर दोस्ती ख़तम नहीं हुई हैं
आज भी अगर एक बार आवाज दोगे
तो दौड़े चले आयेगे
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Friendship Shayari In Hindi

दोस्ती मजबूत होती हैं
लगातार निभाए जाने पर
इसलिए आसानी से
विशवाश किया जाता हैं
एक दोस्त का दुसरे दोस्त पर
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Friendship Shayari In Hindi

कभी सच्ची दोस्ती को
रिश्तो से मत तौलना
रिश्ते भगवान् बनाते हैं
पर दोस्त हम खुद बनाते हैं
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Friendship Shayari In Hindi

मांग लेते अगर मिल जाती
अगले जनम में यारी तुम्हारी
दोस्त नहीं बनाते
बनाते तुम्हे अपना भाई
जो बनके रहता हमारी परछाई
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Friendship Shayari In Hindi

आज अभी हम आपके दोस्त हैं
और कल भी रहेंगे
वक़्त बदलेगा पर हम कभी नहीं
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Friendship Shayari In Hindi

सोचते हैं हम कभी कभी
अच्छा हैं हम भाई नहीं
वरना शायद ये दोस्ती
इतनी मजेदार हो नहीं पाती
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Friendship Shayari In Hindi

कितने भी दुश्मन हैं
क्या गम हैं मुझे
तेरे जैसे दोस्त हैं
फिर क्या किसी से दर हैं मुझे
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Friendship Shayari In Hindi

दोस्त को खुश करने के लिए शायरी
साथी वो ना है जो ज़िंदगी भर साथ निभाए,
बल्कि साथी वो है जो ज़िंदगी को
कुछ ही छड़ो में भी ज़िंदगी भर का साथ दे जाए
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Friendship Shayari In Hindi

एक अकेला गुलाब
मेरा बगीचा हो सकता है
और एक अकेला दोस्त मेरी दुनिया
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Friendship Shayari In Hindi

एक अच्छा दोस्त वो होता है
जो खुद का मूड ख़राब होने पर
आपका मूड भी ख़राब कर दे
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Friendship Shayari In Hindi

दोस्त से कीमती कोई चीज़ नही होती है,
दोस्त से खूबसूरत किसी की तस्वीर नही होती है,
दोस्त यूं तो कच्चा धागा है, पर इस धागे से
मज़बूत कोई ज़ंज़ीर नही होती है
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Friendship Shayari In Hindi

प्यार से प्यारी है तेरी दोस्ती
जान हमारी है तेरी दोस्ती
मिस कॉल का सिरप और sms का टेबलेट देते रहना
क्यों की एक खूबसूरत बीमारी है तेरी दोस्ती
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Friendship Shayari In Hindi

क्या फ़र्क़ है दोस्ती और मोहब्बत में?
रहते तो दोनों दिल में ही है लेकिन
फ़र्क़ बस इतना है, बरसों बाद मिलने पर
मोहब्बत नजर चुरा लेती है और दोस्त सीने से लगा लेता है
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Friendship Shayari In Hindi
सच्ची दोस्ती शायरी
फासले मिटा कर आपस में प्यार रखना
दोस्ती का ये रिश्ता हमेशा बरकरार रखना
बिछड़ जाए कभी आपसे हम
आँखों मैं हमेशा हमारा इंतज़ार रखना
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Friendship Shayari In Hindi

अगर तेरी दोस्ती बिकी तो पहले खरीददार हम ही होंगे
तुझे खबर भी ना होगी तेरी कीमत पर
तुझे पाकर सबसे अमीर भी हम होंगे
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Friendship Shayari In Hindi, सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी
दोस्त के साथ हो तो रोने में भी शान है
दोस्त ना हो तो महफ़िल भी शमशान है
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Friendship Shayari In Hindi

दोस्ती तो दिलो का एक खूबसूरत एहसास है
कैसे एक अजनबी दिल के इतने पास है
जो अपनों से भी ज्यादा खास है
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Dosti Shayari In Hindi

हर गलती पे टोकता हैं जो
वो सच्चा दोस्त है जनाब
गलत राह पर चलने से रोकता है जो
वो वो सच्चा दोस्त है जनाब
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Dosti Shayari In Hindi
दोस्त ऐसे बनाओ
जो सिर्फ सलाह
नहीं साथ भी दिया करे
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Dosti Shayari In Hindi

दुनिया पैसा देखती हैं ,हम इमानदारी देखते है ,
लोग खवाब देखते हैं हम वर्तमान देखते है,
लोग दोस्तों में जलन देखते हैं
और हम दोस्तों में अपनी ज़िन्दगी देखते हैं
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Dosti Shayari In Hindi, दर्द दोस्ती शायरी
आये थे अकेले इस दुनिया में
और आपकी दोस्ती ने कर्जदार कर दिया
ये भी जानते हैं जायेंगे भी अकेले
इसलिए ज़िन्दगी दोस्ती पर बलिदान कर दिया
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Dosti Shayari In Hindi
तेरी दोस्ती में ज़िंदगी में तूफ़ान मचाएंगे
तेरी दोस्ती में दिल के अरमान सजायेंगे
अगर तेरी दोस्ती ज़िंदगी भर साथ दे
तो हम दोस्ती में मौत को भी पीछे छोड़ जायेंगे
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Dosti Shayari In Hindi
कहने को तो दो चार है,
लेकिन साले सरे जिगरी यार है
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Dosti Shayari In Hindi
दोस्ती ये तो दिलो का एक खूबसूरत एहसास है
कैसे एक अजनबी दिल के इतने पास है
जो अपने से भी ज्यादा ख़ास है
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Dosti Shayari In Hindi

दुःख की शाम हो या सुख का सेवरा
ये दोस्त सब कुछ क़बूल है अगर तेरा साथ है
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Dosti Shayari In Hindi

दोस्ती प्रेम का सबसे शुद्ध रूप है
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Dosti Shayari In Hindi, अटूट दोस्ती शायरी
पैसा कम था लेकिन
बचपन की दोस्ती में
दम था
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Friendship Shayari In Hindi

तुझे ए दोस्त
मैं दोस्त समझता हूँ मगर
ऐसा दोस्त
जो मुश्किल में साथ छोड़ जाता है
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Friendship Shayari In Hindi, दोस्ती शायरी दो लाइन
सारा खेल दोस्ती का है ए मेरे दोस्त
वर्ण जनाजा और बारात एक ही सामान है
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Friendship Shayari In Hindi

आज बरसो बाद
मैं अपने बचपन के दोस्त से मिला
उसने पूछा तूने क्या पाया हैं इतने समय में
मैंने बस उसकी तरफ मुस्कुरा कर देख लिया
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Friendship Shayari In Hindi

खूबसूरत दोस्ती शायरी
दोस्ती एक छोटा सा लफ्ज़ है
तुम में जान बस्ती है मेरी
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Friendship Shayari In Hindi, Dosti shayari
मीठी से वो गलती तेरी
सुनने जो तैयार हूँ मैं
तेरा यार हूँ मैं
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Friendship Shayari In Hindi

वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त
मजा तो तब है जब वक्त बदल जाये पर दोस्त नहीं
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Friendship Shayari In Hindi

शब्दों से ज्यादा जो आपकी ख़ामोशी
महशूस करे वो होती है सच्ची यारी
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Friendship Shayari In Hindi

हर मर्ज का इलाज नहीं है किसी भी दवाखाने में
कुछ दर्द यूँ ही चले जाते है दोस्तों मुस्कारने में
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Doston Ke Liye Shayari

खूबसूरत दोस्ती शायरी 2022
दोस्ती एक वो एहसास होता है
जो अनजाने लोगो को भी पास लता है
जो हर पल साथ दे वही दोस्त कहलाता है
वरना तो अपना साया भी साथ छोड़ जाता है
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Doston Ke Liye Shayari

दोस्ती पर एक किताब लिखेंगे
दोस्तों के साथ गुजरी हर बात लिखेंगे
जब बताना हो की दोस्त कैसे होते है
तुम्हे सोच-सोच के हर बात लिखेंगे
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Doston Ke Liye Shayari

किस्मत तो हमारी भी बहुत जबरदस्त है,
इसीलिए आप जैसा Friend हमारे पास है।
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Doston Ke Liye Shayari

दर्द को बेचकर हंसी खरीद लेंगे,
मेहनत को बेचकर कुछ पल खरीद लेंगे ,
जब होगा मुकाबला तो संसार देखगा ,
हम तो वो हैं जो अपने आप को बेचकर
आपकी दोस्ती को खरीद लेंगे
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Doston Ke Liye Shayari, हमारी दोस्ती शायरी
दिन हुआ है तो रात भी होगा
हो मत उदास कभी बात भी होगा
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Doston Ke Liye Shayari

ना सच्चा प्यार है, ना BMW कार है,
फिर भी ज़िंदगी में खुश हूँ , क्यूंकि मेरे साथ
खड़े मेरे करोड़ों के यार है
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Doston Ke Liye Shayari, दोस्ती शायरी इन हिंदी
कुछ लोगो की दोस्ती में हम इतना खो गए
बीत गए लम्हे और हम तस्वीर लेना भूल गए
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Dost Ke Liye Shayari

दोस्त अगर रोना आये तो आ जाना मेरे पास
हसने का वादा तो नहीं करते
पर रोऊँगा ज़रूर तेरे साथ
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Dost Ke Liye Shayari, खास दोस्त के लिए शायरी
“दोस्ती लाइफ में उजाला कर देती हैं,
हर पल में ख़ुशी भर देती हैं…..,
कभी जगमगा के बरसती हैं कोमल दिल पे,
कभी उदासी में भी मनोरजन भर देती हैं.”
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Dost Ke Liye Shayari

oxygen की तरह मेरी साँसों में रहना;
खून बनके मेरी नस-नस में बहना;
Dosti होती है रिश्तों का अनमोल गहना;
इसलिए दोस्त को कभी अलविदा न कहना।
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Dost Ke Liye Shayari

दुनिया की सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी
इतने प्यार से दोस्ती की है
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगा
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Dost Ke Liye Shayari

दोस्त वो होते है जो
तारीफ से ज्यादा बेइज़्ज़ती करते है
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Dost Ke Liye Shayari

जिसकी stupid बाते भी लगती हो cute
सच्चा लगता है जिसका हर झूठ
जिसके साथ लड़ते हुए भी आ जाए SMILE
उसे कहते हैं Friend With Rocking Style
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Dost Ke Liye Shayari

दोस्ती इम्तिहान नहीं विश्वास चाहती है
नज़र कुछ और नहीं बस दोस्त का दीदार चाहती है
ज़िंदगी अपने लिए कुछ भी नहीं
पर दोस्तों के लिए दुआ हज़ार मांगती है
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Dost Ke Liye Shayari

सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी attitude
अच्छा दोस्त ज़िंदगी को जन्नत बना देता है
इसलिए मेरी कदर किया करो
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Dost Ke Liye Shayari

सच्चा दोस्त वही होता है जो हमे कभी गिरने न दे,
वो न कभी किसी की नज़रो में गिरने दे,
और न कभी किसी के कदमो में गिरने दे।
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Yaari Shayari

दोस्ती करो तो हमेशा मुस्करा के
किसी को धोका ना दो अपना बना के
कर लो याद जब तक हम ज़िंदा है
फिर ना कहना चले गए दिल में यदि बसा के
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Yaari Shayari

दोस्ती भी क्या अजीब सा रिश्ता होता है,
ये भी बस कुछ नसीब वालो को मिलता हैं
जो पकड़ लेते हैं सच्चे दोस्त का दामन
समझ लो खुशिया उनके सबसे करीब होती है
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Yaari Shayari

जब भी जाता हूँ दोस्तों को अपना गम सुनाने,
हर बार हरामखोर हँसा देते है किसी ना किसी बहाने
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

सच्ची दोस्ती शायरी

एक दोस्त ने दूसरे दोस्त से पूछा
दोस्ती का असली मतलब क्या होता है
तो दूसरे ने हसकर जवाब दिया
पागल एक दोस्ती ही तो है
जिसका कोई मतलब नहीं और
जहा मतलब हो वहाँ दोस्ती नहीं होती
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Yaari Shayari

दोस्ती की कमी को पहचानते है हम,
दुनिया के गुस्से को भी जानते है हम,
आप जैसे दोस्तों के ही सहारे
आज भी हँस कर जीना जानते है हम
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

शानदार दोस्ती शायरी

वो एक दोस्त जो खुदा सा लगता है,
बहुत पास है दिल के भी जुदा सा लगता है
बहुत दिन से आया नहीं कोई पैगाम उसका
शायद किसी बात पे खफा सा लगता है
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Yaari Shayari

दोस्त जिसके साथ आप हॅसते हो,
रोते हो, पर ज़िंदगी जीना सीखते हो
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
शानदार दोस्ती शायरी

दम नहीं किसी में जो मिटा सके हमारी हस्ती को
जंग तलवारो को लगती है दोस्त मजबूत इरादे को नहीं
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Best Dosti Shayari

तारों के साथ चाँद जगमगाता है।
मुश्किलों में अकेले इंसान डगमगाता है।
कभी भी काटों से मत घबराना मेरे यार।
क्योंकि काटों में भी फूल मुस्कुराता है।
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Best Dosti Shayari

इतनी सारी बातें मत किया करो मुझसे
दोस्ती को प्यार में बदलते वक्त नहीं लगता है
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Best Dosti Shayari

ना जाने सालों बाद कैसा समां होगा
हम सब दोस्तों में कौन कहा होगा
फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे ख्वाबों में
जैसे सूखे गुलाब मिलते है किताबों में
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
New Dosti Shayari

गुलाब की सुंगध को चुराया नहीं जा सकता,
सूरज की चमक को छुपाया नहीं जा सकता,
दूरियां कितनी भी हो जाए दोस्तों में,
लेकिन चाहकर भी दोस्तों को भुलाया नहीं जा सकता
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Ache Dost Ke Liye Shayari

दोस्ती का तोफ़ा सबको को नहीं मिलता
ये वो फूल है जो सभी बाग़ीचे में नहीं खिलता
इस फूल को कभी टूटने मत देना क्यूंकि
टूटा हुआ फूल कभी भी काम नहीं आता
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

दोस्ती शायरी दो लाइन

सभी दोस्त से बात करना चाहत है हमारी,
सब दोस्त खुश रहे हसरत है हमारी,
कोई हमें याद करें या नाकरे,
लेकिन सभी दोस्त को याद करना आदत है हमारी
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
दोस्ती शायरी दो लाइन

कोशिश करो कोई आपसे ना रूठे,
ज़िन्दगी में अपनों का साथ ना छूटे,
दोस्ती कोई भी हो उसे ऐसा निभाओ,
की उस दोस्ती की डोर ज़िन्दगी भर न टूटे।।
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Ache Dost Ke Liye Shayari

लोग चेहरा देखते है ,हम दिल देखते है ,
लोग सपने देखते है हम सच्चाई देखते है,
लोग दुनिया मे दोस्त देखते है,
हम दोस्तो मे दुनिया देखते है।

Friendship Shayari

प्यार छोड़ो तुम
मेरी दोस्त बनी रहना सुना है ,
प्यार मुकर जाता है लेकिन यार नहीं
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Sache Dost Ke Liye Shayari

हमेशा उलझे हुए सवालों से डरता हु मै,
ना जाने क्यों सिर्फ तन्हाई में बिखरता हु मैं
किसी को पा लेना कोई बड़ी बात नहीं,
बस दोस्तों को खोने से डरता हु मैं ..
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Sache Dost Ke Liye Shayari

आंसू बहे तो दुःख होता है,
दोस्ती के बिना ज़िन्दगी कितना उदास होता है ,
उम्र हो आपकी सूरज जितनी लम्बी,
आप जैसे प्यारे दोस्त
कहाँ हर किसी के पास होता है।
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Sache Dost Ke Liye Shayari

दोस्ती दुःख नहीं खुशियों की सौगात है,
किसी अपने का पूरी ज़िन्दगी भर का साथ है,
ये कुछ दिलों का वो खूबसूरत एहसास है,
जिसके दम पर ही रोशन ये पूरी कायनात है।

dosti shayari in hindi

जिंदगी के संघर्ष का साहिल है आपकी दोस्ती
दिल के सपनो की मंजिल है आपकी दोस्ती
जिंदगी भी बन जायेगी अपनी तो जन्नत
अगर मौत आने तक साथ दे आपकी दोस्ती!!
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Dosti Love Shayari

प्यारे दोस्त हमें कभी भी गिरने नहीं देते,
न तो किसी कि नजरों मे
न ही किसी के कदमों में।
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Dosti Love Shayari

दोस्ती है वो मुस्कान जो कभी चेहरे से नहीं होती है,
दोस्ती है वो खुशबू जो हमेशा साँसों में बस जाती है,
हो दोस्त कोई अगर तुम्हारे जैसा दुनियाँ में,
तो ज़िन्दगी ही जन्नत बन जाती है।
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Dosti Love Shayari

ए मेरे प्यारे दोस्त
मैं हमेशा तुम्हे दिल से याद किया करते हु,
रहो हमेशा सलामत तुम बस
यही ख़ुदा से दुआ किया करता हु।
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

friendship dosti shayari

पता नहीं किस्मत ने कैसे तुम जैसे
सच्चे दोस्त से मिला दिया हमें,
कभी अनजान था जो face पहले,
उसे सच्चा दोस्त बना दिया है
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Dosti Love Shayari

यार नींद नहीं आती जब तू दुखी होता है,
अच्छा नहीं लगता जब तू उदास होता है,
शायद ये अटूट दोस्ती ही है हमारे बीच की,
दिल तभी खुश होता है जब तू मेरे पास होता है।
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Dosti Love Shayari

सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी
अब दोस्ती की हवा लगने दो मुझे,
किसी का प्यारा दोस्त बनने दो मुझे,
प्यार में तो मुझे भी धोखा ही मिला,
अब दोस्ती का फ़र्ज़ अदा करने दो मुझे।
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Dosti Status

अगर विश्वास हैं तभी दोस्ती है,
दोस्ती है तभी प्यार है,
प्यार है तो लाइफ भी अच्छी है,
ये सब तभी मिलता हैंअगर दोस्ती सच्ची है।
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Dosti Status

दोस्ती में Tumhra जहां बदल देंगे,
जोश से तुम्हारा हर अरमान भर देंगे,
तुम मेरी दोस्ती पे यकीन रखना ए Dost,
तेरी दोस्ती के वास्ते हर काम आसान कर देंगे
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Dosti Status

जुल्म करके सज़ा से डरते हैं,
जहर पी के दुआ से डरते हैं,
दुश्मनों के सितम का डर नहीं,
हम तो दोस्तों की वफ़ा से डरते हैं |
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Dosti Status

दोस्ती life का खूबशूरत लम्हा है,
जिसे मिल जाये अकेले में भी खुश,
जिसे न मिले भीड़ में भी अकेला.
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Dosti Status

पलकों से राहो के काटे हटा देंगे,
फूलों का क्या हम तो अपना दिल बिछा देंगे।
टूटने ना देंगे अपनी दोस्ती को कभी,
बदले में हम हर चीज़ को मिटा देंगे
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Dosti Status

“कुछ लोग धन पर नाज़ करते हैं,
कुछ लोग शोहरत पर नाज़ करते हैं,
जिसके साथ आप जैसा सच्चा प्यारा दोस्त हो,
वो अपनी किस्मत पर नाज़ करते हैं.”
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Dosti Status

आज हम हैं तो कल हमारी यादें होंगी,
जब हम ना होंगे तब सिर्फ हमारी बातें होंगी,
कभी शायद पलटोगे जिंदगी के ये पन्ने,
तब शायद Aapki आँखों से बरसातें होंगी.
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Dosti Status

जो तुम्हे हमेशा याद आये तो
समझो तुम उससे प्यार करते हो
और जो तुमको गम में याद आये तो
समझो वो तुमसे मोहब्बत करते हैं
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Best Friend Shayri

न जाने दशको बाद कैसा समां होगा,
हम सब दोस्तों में से कौन कहा होगा,
फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे यादो मे,
जैसे सूखे गुलाब मिलते है books मे
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Best Friend Shayri

“चाँद के सामने शाम नहीं होती,
चाहने वालो से दिल की बात नहीं होती.
जिन दोस्तों को हम दिलसे चाहते है,
न जाने क्यों उनसे हर रोज मुलाकात नहीं होती
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Best Friend Shayri

हर खुशी हमेशा दिल के करीब नहीं होती,
ग़मों से Zindagi दूर नहीं होती,
ऐ मेरे दोस्त दोस्ती सम्भाल के रखना,
हर किसी को Friendship नसीब नहीं होती।
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Best Friend Shayri

अटूट दोस्ती शायरी
काश वो समय साथ बिताए ना होते,
तो आँखों में ये बूंद आए ना होते,
जिनसे रहा ना जाए एक मिनट भी दूर,
काश ऐसे दोस्त बनाए ही ना होते।
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Best Friend Shayri

एक जैसे friends सारे नही होते,
कुछ हमारे होकर भी कभी हमारे नहीं होते,
आपसे friendship करने के बाद महसूस हुआ,
कौन कहता है तारे जमीन पर नहीं होते
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Best Friend Shayri

साथ देने वाले लोग
हालात नहीं देखा करते है
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Dosti Shayari 2 Line

सारी खुशियों पर भारी
एक कमी तेरी
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Dosti Shayari 2 Line

दोस्त सच्चे होने चाहिए
अच्छे तो कुत्ते भी होते है
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Dosti Shayari 2 Line

हमेशा अच्छे लेक्चर देने वाले दोस्त,
ज़िंदगी में सारे कांड कर चूका होता है
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Dosti Shayari 2 Line

ये प्यार के चक्कर में लोगो ने
Best Friends जरूर खोए होंगे
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Dosti Shayari 2 Line

अक्सर बुरे वक्त में लोग कैसे हो आप से,
कौन हो आप पर आ जाते है
बस एक सच्चा दोस्त ही काम आता है
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Dosti Shayari 2 Line

जब भी जाता हूँ दोस्तों को अपना गम सुनाने,
हर बार हरामखोर हँसा देते है किसी ना किसी बहाने
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Dosti Shayari 2 Line

एक दोस्त ने दूसरे दोस्त से पूछा
दोस्ती का असली मतलब क्या होता है
तो दूसरे ने हसकर जवाब दिया
पागल एक दोस्ती ही तो है
जिसका कोई मतलब नहीं और
जहा मतलब हो वहाँ दोस्ती नहीं होती
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Dosti Shayari 2 Line

दोस्त जिसके साथ आप हॅसते हो,
रोते हो, पर ज़िंदगी जीना सीखते हो
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
दर्द दोस्ती शायरी

दम नहीं किसी में जो मिटा सके हमारी हस्ती को
जंग तलवारो को लगती है दोस्त मजबूत इरादे को नहीं
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Dosti Shayari 2 Line

तुम जो कहती हो छोड़
दो अपने आवारा दोस्त को
क्या तुम मेरा जनाज़ा उठा सकती हो
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Friend Shayari 2 Line

दोस्ती नाम है ज़िन्दगी की कहानी का,
दोस्ती राज है हमेशा ही मुस्कुराने का,
ये कोई कुछ पल की जान-पहचान नहीं
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Friend Shayari 2 Line

ख़ामोशी इकरार से कम नहीं होती है,
सादगी भी सिंगार से कम नहीं होती
ये तो अपना अपना नजरिया है
वरना दोस्त भी प्यार से कम नहीं होती
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Friend Shayari 2 Line

करके काजल दोस्ती एक दिन,
मैं भी उतरूंगा तेरी आँखों में
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Friendship Shayari In Hindi

कुछ ऐसे दोस्त आते है ज़िंदगी में,
बस फिर वही ज़िंदगी कहलाते है
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Friendship Shayari In Hindi

असली ज़िंदगी वही जीते है,
जो दोस्त के साथ अदरक वाली चाय पीते है
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Friendship Shayari In Hindi

चाहे तकलीफ कितनी भी दे,
फिर भी सुकून उसी के पास मिलता है
एक दोस्त ही है जो हर वक्त साथ देता है
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Friendship Shayari In Hindi

दोस्त के बिना ज़िंदगी वीरान होती है
अकेले हो तो राहे भी सुनसान होती है
एक प्यारे से दोस्त की जरुरत होती है
क्यूंकि उसकी दुआओं से हर मुश्किल आसान होती है
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Friendship Shayari In Hindi

दर्द बहुत होगा जब छोड़ के जाएंगे,
याद बहुत आयेंगे पर आँसू नहीं आएँगे,
जब साथ कोई ना दे तो एक बार हमें बुलाना ,
स्वर्ग में होंगे तो भी लौट के आएंगे।
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Friendship Shayari In Hindi

जहा मोहब्बत छूट जाए,
वह दोस्ती सहारा बनती है
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Friendship Shayari In Hindi

दोस्ती की शायरी
केवल दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है
जिसे हम अपनी selfrespect और
Ego से भी ऊपर रखते है
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Doston Ke Liye Shayari

जरूरत लिखनी थी
मैं दोस्त लिखकर आ गया
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Doston Ke Liye Shayari

वो दोस्त मेरी नजर में बहुत मायने रखते है
जो वक्त आने पर मेरे सामने आईने रखते है
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Doston Ke Liye Shayari

एक चाहत होती है दोस्त के साथ जीने की ज़नाब
वरना पता तो हमे भी है की मरना अकेले ही है
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Doston Ke Liye Shayari

बेशक थोड़ा इंतजार मिला हमको,
पर दुनिया का सबसे हसीं यार मिला हमको,
न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की,
तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको।
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Doston Ke Liye Shayari

दोस्त
मेरी भी ज़िंदगी के कई किस्से है…
तुम जैसे दोस्त जो मेरे हिस्से है…
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Doston Ke Liye Shayari

दोस्ती शाम की तरह होती है
उसके बिना दिन भी अधूरा है और रात भी
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Doston Ke Liye Shayari

होती रहेंगी मुलाकाते तुमसे
नज़रो से दूर हो दिल से नहीं
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Doston Ke Liye Shayari

दोस्त भी ऐसे मिले है मुझे
याद हम ना करे तो कोशिश वो भी नहीं करते
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Doston Ke Liye Shayari

यह दोस्ती का गणित है साहब
यहाँ दो में से एक गया तो कुछ नहीं बचा
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Doston Ke Liye Shayari

अल्फाज सिमट से गए
ख़ामोशी गहरी हो गयी
जब दोस्ती के बीच आया प्यार,तो दोस्ती जहरी हो गयी
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=