Romantic Deep Love Shayari Status – Meri Mohabbat Hai Wo Koi Majboori To Nahi

मेरी मोहब्बत है वो कोई मज़बूरी तो नही,
वो मुझे चाहे या मिल जाये, जरूरी तो नही,
ये कुछ कम है कि बसा है मेरी साँसों में वो,
सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नही!

4 Line Romantic Shayari – कभी दोस्ती कहेंगे कभी बेरुख़ी कहेंगे

“कभी दोस्ती कहेंगे कभी बेरुख़ी कहेंगे;
जो मिलेगा कोई तुझसा उसे ज़िन्दगी कहेंगे;
तेरा देखना है जादू तेरी गुफ़्तगू है खुशबू;
जो तेरी तरह चमके उसे रोशनी कहेंगे। “

लेटेस्ट ४ लाइन लव शायरी – हमने उनसे कहा की अब

हमने उनसे कहा की अब छोड़ दो या तोड़ दो हमें ।
उन्होंने हंस कर गले लगाया
और कहा …छोड़ तो हम रहे हैं….
टूट तो अपने आप जाओगे ।

नयी दर्द भरी शायरी – ये इश्क भी क्या चीज़

ये इश्क भी क्या चीज़ है ग़ालिब..
एक वो है जो धोखा दिए जाते हैं..

और एक हम है,
जो मौका दिए जाते हैं……

Heart Touching 4 Lines Shayari Status – Humne Chaha Ki Use Gam Na Mile

सबने चाहा कि हम ना मिले …
हमने चाहा की उसे गम ना मिले …
अगर ख़ुशी मिलती है उसे हमसे जुदा रहकर …
तो दुआ है रब से की उसे हम न मिले …

Read More…. Sad Love Shayari

Romantic Love Shayari 4 Line Mein – हिंदी रोमांटिक शायरी ४ लाइन में

तू चाँद और मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशियाना हमारा होता,
लोग तुम्हे दूर से देखते,
नज़दीक़ से देखने का हक़ बस हमारा होता.

लेटेस्ट दर्द भरी शायरी – सदियों से जागी आँखों को

सदियों से जागी आँखों को एक बार सुलाने आ जाओ;
माना कि तुमको प्यार नहीं, नफ़रत ही जताने आ जाओ;
जिस मोड़ पे हमको छोड़ गए हम बैठे अब तक सोच रहे;
क्या भूल हुई क्यों जुदा हुए, बस यह समझाने आ जाओ।

फ्रेश दर्द भरी शायरी – तुम्हारे चाँद से चेहरे पे

तुम्हारे चाँद से चेहरे पे ग़म अच्छे नहीं लगते;
हमें कह दो चले जाओ जो हम अच्छे नहीं लगते;

हमें वो ज़ख्म दो जाना जो सारी उम्र ना भर पायें;
जो जल्दी भर के मिट जाएं वो ज़ख्म अच्छे नहीं लगते।

Suvichar Hindi Shayari 4 Lines Mein – नई हिंदी सुविचार शायरी 2021

नई हिंदी सुविचार शायरी 2021
अच्छे सुविचार हिंदी शायरी ४ लाइन में
बेस्ट हिंदी सुविचार शायरी
हौसला देने वाली शायरी
पॉजिटिव सुविचार शायरी

Achchhe Suvichar Hindi Shayari 4 Lines Mein

फ़िज़ा में ज़हर भरा है जरा संभल कर चलो,
मुखालिफ आज हवा है जरा संभल कर चलो,
कोई देखे न देखे बुराइयां अपनी..
खुदा तो देख रहा है जरा संभल कर चलो।

*=*=*=*=*

अगर बिकने पे आ जाओ तो…
घट जाते हैं दाम अक़सर,
न बिकने का इरादा हो…
तो क़ीमत और बढ़ती है|

*=*=*=*=*

Best Hindi Suvichar Shayari

कश्ती है पुरानी मगर दरिया बदल गया,
मेरी तलाश का भी तो जरिया बदल गया,
न शकल बदली न ही बदला मेरा किरदार,
बस लोगों के देखने का नजरिया बदल गया!

*=*=*=*=*

बेजान चीज़ो को बदनाम करने के
तरीके कितने आसान होते है….!
लोग सुनते है छुप छुप के बाते ,
और कहते है के दीवारो को भी कान होते हैं!

*=*=*=*=*

Hausla Dene Wali Hindi Suvichar Shayari

चलते रहे कदम.. किनारा जरुर मिलेगा,
अन्धकार से लड़ते रहे सवेरा जरुर खिलेगा,
जब ठान लिया मंजिल पर जाना रास्ता जरुर मिलेगा,
ए राही न थक चल.. एक दिन समय जरुर फिरेगा।

*=*=*=*=*

कहीं बेहतर है तेरी अमीरी से मुफलिसी मेरी,
चंद सिक्कों के लिए तुने क्या नहीं खोया है,
माना नहीं है मखमल का बिछोना मेरे पास,
पर तु ये बता, कितनी राते चैन से सोया है।

*=*=*=*=*

New Hindi Suvichar Shayari 2021

अपनी ही तरह से परेशान है हर कोई,
इस तपती धूंप के लिए कोई दरख़्त नहीं है,
किसी के पास खाने के लिये रोटी नहीं है,
और किसी के पास रोटी खाने का वक़्त नहीं है!

*=*=*=*=*

रोने से बिगड़ा मुकद्दर नहीं बनता,
दुनिया को जीतने का हौसला रखो
एक हार से कोई फ़कीर और
एक जीत से कोई सिकन्दर नही बनता

*=*=*=*=*

Positive Suvichar Hindi Shayari

हो के मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये,
ज़िन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये,
एक ही पाँव पे ठहरोगे तो थक जाओगे,
धीरे-धीरे ही सही राह पे चलते रहिये।

*=*=*=*=*

सबकी अपनी अपनी जीने की शैली है,
किसी की चादर साफ किसी की मैली है,
आज तक सुलझा नहीं पाया है कोई,
जिंदगी तो बस एक अनसुलझी पहेली है।

दर्द भरी शायरी ४ लाइन में – माना के किस्मत पे मेरा

माना के किस्मत पे मेरा कोई ज़ोर नही….
पर ये सच ह के मोहब्बत मेरी कमज़ोर नही,
उस के दिल मे, उसकी यादो मे कोई और है लेकिन,
मेरी हर साँस में उसके सिवा कोई और नही..