Romantic Deep Love Shayari Status – Meri Mohabbat Hai Wo Koi Majboori To Nahi

मेरी मोहब्बत है वो कोई मज़बूरी तो नही,
वो मुझे चाहे या मिल जाये, जरूरी तो नही,
ये कुछ कम है कि बसा है मेरी साँसों में वो,
सामने हो मेरी आँखों के जरूरी तो नही!

हिंदी दर्द भरी शायरी – बला की प्यास के मारे

बला की प्यास के मारे हैं हम दोनों ज़माने में,
तुम्हारे सामने दरिया, हमारे सामने हो तुम।।।

बेस्ट हिंदी शायरी – हद से बढ़ जाये ताल्लुक

हद से बढ़ जाये ताल्लुक तो ग़म मिलते हैं ।

हम इसी वास्ते हर शख्स से कम मिलते हैं ।

हिंदी शायरी २ लाइन में – इक ख़त कमीज़ में उसके

इक ख़त कमीज़ में उसके नाम का क्या रखा,
क़रीब से गुज़रा हर शख्स पूछता है कौन सा इत्र है जनाब।।

बेस्ट हिंदी शायरी – सुनो आँखों के पास नहीं

सुनो..!! आँखों के पास नहीं तो न सही…
कसम से दिल के बोहत पास हो तुम…!!!

लेटेस्ट २ लाइन लव शायरी – हमेशा के लिए रखलो ना

हमेशा के लिए रखलो ना अपने पासमुझे,
कोई पूछे तो बता देना,दिल का किरायदार है!