शायरी हिंदी में – कुछ सोचूं तो तेरा खयाल

कुछ सोचूं तो तेरा खयाल आ जाता है,
कुछ बोलूं तो तेरा नाम आ जाता है,
कब तक छुपाऊं दिल की बात,
उसकी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है !